इस हसीना ने बिजनेसमैन को किया डेट, उसी पर लगाए हैरेसमेंट के इल्जाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @realpz

प्रीति जिंटा प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं

Image Source: @realpz

प्रीति ने 2016 में अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ संग शादी की थी

Image Source: @realpz

लेकिन शादी से पहले वो एक बड़े बिजनेसमैन नेस वाडिया को डेट किया था

Image Source: @realpz

दोनों का रिश्ता 4 साल तक चला, एक थप्पड़ के बाद 2014 में इनका रिश्ता खराब हो गया

Image Source: @realpz

किंग्स इलेवन पंजाब के एक मैच के दौरान नेस वाडिया ने प्रीति को थप्पड़ मार दिया था

Image Source: @realpz

इसके बाद प्रीति ने नेस से अलग होने का फैसला लिया

Image Source: @realpz

प्रीति ने पुलिस में नेस के खिलाफ शिकायत की थी और हैरेसमेंट का भी आरोप लगाया था

Image Source: @realpz

शिकायत में प्रीति ने कहा था कि नेस उनके संग गाली-गलौच करते थे

Image Source: @realpz

प्रीति ने कहा कि एक बार नेस ने उनके ऊपर जलती हुई सिगरेट फेंकी थी

Image Source: @realpz