पलक तिवारी ने कहा- मेरे माता-पिता का अलग होना हम तीनों के लिए अच्छा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @palaktiwarii

पलक तिवारी ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के अलग होने पर खुलकर बात की

Image Source: @palaktiwarii

पलक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है

Image Source: @palaktiwarii

मेरे मम्मी-पापा अगर अलग नहीं होते तो मैं वो इंसान नहीं होती, जो आज हूं

Image Source: @palaktiwarii

मेरी मम्मी भी वो इंसान नहीं होतीं, जो वो आज हैं

Image Source: @palaktiwarii

उन्हें ग्रो करने का मौका नहीं मिलता, मम्मी के डिवोर्स के कई महिलाओं को उम्मीद मिली की हां हम भी पति को छोड़ सकते हैं

Image Source: @palaktiwarii

मेरे पेरेंट्स साथ नहीं हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे पापा ने अच्छे पापा बनने की कोशिश नहीं की

Image Source: @palaktiwarii

वो जो कर सकते थे, उन्होंने किया, मगर वो हम तीनों के लिए ठीक नहीं था, हम तीनों आज खुश हैं

Image Source: @palaktiwarii

मुझे अब कोई भी चीज दुख नहीं देती, क्योंकि मैं जानती हूं किसी सिचुएशन से बाहर निकल सकती हूं

Image Source: @palaktiwarii

मैंने अपनी मम्मी से ये सीखा है, क्योंकि मैं जानती हूं मेरी मां पापा से कितना प्यार करती थीं

Image Source: @palaktiwarii