झलक दिखला जा के बाद से तनीषा मुखर्जी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं

तनीषा ने बॉलीवुड से करियर की शुरुआत की, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा

हाल ही में तनीषा ने अपनी पहली फिल्म के बारे में खुलकर बात की

तनीषा ने बताया कि पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान वो पहाड़ से गिर गईं थी

जिसके बाद एक्ट्रेस का ब्रेन डैमेज हो गया था, ऐसे में उन्हें ठीक होने में एक साल लग गया था

Sssshhhhh से तनीषा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था

तनीषा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका ब्रेन डैमेज हो गया था

तनीषा ने कहा कि मैं पहाड़ से गिर गई थी और मुझे गहरा Concussion हुआ था

तनीषा ने कहा कि मुझे एक साल तक रेगुलर EEG से गुजरना पड़ा

क्योंकि देखना पड़ता था कि दिमाग में सूजन कम हुई है या नहीं, एक साल लग गया था एक्ट्रेस के दिमाग के साइज को नॉर्मल होने में