तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा के ब्रेकअप की असली वजह जान चौंक जाएंगे आप!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tamannaahxbhatia

पिछले दो-तीन दिन से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की चर्चाएं चल रही हैं

Image Source: @tamannaahxbhatia

दोनों ने साल 2022 में एक-दूसरे के डेट करना शुरू किया

Image Source: @tamannaahxbhatia

दोनों की प्यारी केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आती थी

Image Source: @tamannaahxbhatia

लेकिन फिर दोनों के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ कि रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया?

Image Source: @tamannaahxbhatia

ये सवाल लोगों के मन में तब से चल रहा है, जब से दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं

Image Source: @tamannaahxbhatia

अब दोनों के अलग होने का कारण सामने आया है, जो चौंकाने वाला है

Image Source: @tamannaahxbhatia

सियासत डेली की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हुई जब बात शादी पर आ पहुंची

Image Source: @tamannaahxbhatia

रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना, अपने 30s में हैं, वह विजय के साथ शादी के लिए एक्साइटेड थीं और धैर्य खो रही थीं

Image Source: @tamannaahxbhatia

खबर के मुताबिक, ये ही वजह दोनों स्टार्स के बीच ‘विवाद का कारण’ बन गई और कई ‘बार-बार असहमति’ का कारण भी ब्रेकअप की वजह बनीं

Image Source: @tamannaahxbhatia