शादी नहीं ये थी तमन्ना-विजय के ब्रेकअप की असली वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

तमन्ना और विजय अपने रिश्तों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं

Image Source: @tamannaahspeaks

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल के ब्रेकअप की वजह शादी बताई जा रहा थी

Image Source: @itsvijayvarma

अब तमन्ना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और प्यार को लेकर बात कही है

Image Source: @tamannaahspeaks

तमन्ना ने कहा मुझे लगता है की लोग प्यार और रिश्ते में कंफ्यूज हो जाते हैं

Image Source: @tamannaahspeaks

मैं ये बात सिर्फ लड़का और लड़की के बीच रिलेशन को लेकर नहीं कह रही बल्कि दोस्ती में कर रहीं हूं

Image Source: @tamannaahspeaks

जब प्यार कंडीशनल होता है तो वो प्यार नहीं होता प्यार अनकंडीशनल होता है

Image Source: @tamannaahspeaks

एक्ट्रेस ने कहा अगर मुझे किसी से प्यार करना है तो मैं उसे वैसे रहने दूंगी जैसा वो है

Image Source: @tamannaahspeaks

मुझे नहीं लगता कि आपको अपने आइडिया को उसपर थोपना चाहिए

Image Source: @tamannaahspeaks

एक्ट्रेस ने आगे कहा आप उनसे प्यार करते हो क्योंकि वो जैसे हैं आपके पसंद है वो समय के साथ बदलते हैं

Image Source: @tamannaahspeaks

और किस तरह बदलते है ये सब कुछ मायने रखता है

Image Source: @tamannaahspeaks