तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी की खबरों के चलते चर्चा में हैं

एक्ट्रेस ने 23 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास संग सात फेरे लिए

तापसी ने मैथियास के साथ गुपचुप शादी रचाई है तो सभी जानते हैं

शायद ही आपको पता होगा की सिर्फ तापसी ही नहीं ये स्टार्स भी कर चुके हैं सीक्रेट वेडिंग

श्री देवी ने बोनी कपूर संग गुपचुप शादी की थी

रानी मुखर्जी ने 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी की थी

अमृता राव ने रेडियो जॉकी अनमोल सूद संग सात फेरे लिए थे

इस जोड़े ने भी गुपचुप तरीके से शादी की थी

अर्चना पूरन सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है

जॉन अब्राहम ने भी प्रिया रुंचल से सीक्रेट शादी की थी