तापसी पन्नू पर्सनल लाइफ के चलते आज खूब चर्चा में बनी हुई हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी शादी हो गई है

तापसी ने मैथियास बो संग उदयपुर में शादी कर ली है

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने 23 मार्च को शादी की

शादी से पहले मैथियास और तापसी 10 साल से रिलेशनशिप में थे

अब दोनों की होली की फोटोज भी वायरल हो रही हैं

तापसी के क्लोज फ्रेंड अभिलाष थपलियाल ने होली की ग्रुप फोटो शेयर की है

फोटो में तापसी के साथ साथ मैथियास भी नजर आ रहे हैं

कईं लोगों ने फोटो में तापसी के सिर पर लगे लाल गुलाल को सिन्दूर भी कहा

हालांकि अभी तक तापसी और मैथियास की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है