जाट को ब्लॉकबस्टर बनने से कौन रोक रहा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/sunnydeol

सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है

Image Source: insta/sunnydeol

फिल्म का ट्रेलर देखकर सबको पता चल गया है कि सनी पाजी कुछ बड़ा करने वाले हैं

Image Source: insta/sunnydeol

लेकिन फिल्म के मेकर्स ने कुछ कमी छोड़ दी है

Image Source: insta/sunnydeol

दरअसल फिल्म को उसी प्रोडक्शन हाउस ने बनया है, जिसने पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर दी है

Image Source: insta/sunnydeol

पुष्पा 2 बड़ी फिल्म इसलिए बनी क्योंकि प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने इसका नॉर्थ से साउथ तक जमकर प्रमोशन किया

Image Source: insta/mythriofficial

गदर 2 के बाद अब जब सनी पाजी फिर से फॉर्म में लौट आए हैं तो

Image Source: insta/sunnydeol

उन्हें भी ऐसे ही प्रमोशन की जरूरत थी जो हुआ नहीं

Image Source: insta/sunnydeol

इस कम प्रमोशन का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है

Image Source: insta/sunnydeol

हालांकि फिल्म का कलेक्शन इस बात पर भी डिपेंड करेगा कि फिल्म लोगों को कैसी लगती है

Image Source: insta/sunnydeol