‘बॉर्डर 2’ पहले दिन ही बनाएगी ये बड़ा रिकॉर्ड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ahan.shetty

23 जनवरी को बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है और पहले दिन की कमाई के साथ ये 2026 की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ahan.shetty

रिपोर्ट के मुबातिक 25-35 करोड़ पहले दिन कमा सकती है

Image Source: @ahan.shetty

ये गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल होगी

Image Source: @ahan.shetty

बॉर्डर 2 से पहले रिपब्लिक डे के मौके पर पठान, फाइटर, पद्मावत, रईस और जय हो जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं और तगड़ी कमाई की थी

Image Source: @ahan.shetty

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था

Image Source: imbd

ऋतिक रोशन की फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था

Image Source: imbd

दीपिका पादुकोण की पद्मावत भी 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: @ahan.shetty

शाहरुख खान की रईस 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था

Image Source: Imbd

सलमान खान की जय हो 24 जनवरी को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर 17.8 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: @imbd