स्त्री3 में होगी आयुष्मान खुराना की एंट्री?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है

इस फिल्म का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है

इस बात अंदाजा आप स्त्री 2 की शानदार कमाई से लगा सकते हैं

स्त्री 2 के सक्सेस तो हर कोई वाकिफ है, अभी तक इस फिल्म के दो पार्ट रिलीज किया जा चुका है

स्त्री की दुनिया केवल इन दो पार्ट में नहीं सिमटी है, इसका एक्जाम्पल फिल्म में दिखाई गई मिस्ट्री है

खबरें हैं कि मेकर्स स्त्री 2 का सीक्वल भी ले आएंगे जिसमें आयुष्मान खुराना की एंट्री होगी

हाल ही में अपारशक्ति ने बॉलीवुड हंगामा के साथ इस फिल्म को लेकर बातचीत की

इस दौरान उन्होंने आयुष्मान के इस फिल्म में शामिल होने की खबर की कंफर्मेशन दी है

उन्होंने कहा- भईया के साथ काम करने के लिए मैं हमेशा से ही तैयार था, मैं उनके साथ काम को लेकर एक्साइटेड भी हूं