जब इस कारण स्त्री 2 के जना कॉल पर मिली थी धमकी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nowitsabhi

स्त्री 2 से दिलों में छाप छोड़ने वाले अभिषेक इन दिनों खूब चर्चा में हैं

Image Source: @nowitsabhi

अभिषेक ने स्त्री 2 में जना का रोल प्ले किया था

Image Source: @nowitsabhi

उसके बाद वेदा में भी उनका नेगेटिव रोल फैंस को काफी पसंद आया था

Image Source: @nowitsabhi

हालांकि काफी कम लोग जानते होंगे कि एक्टिंग से पहले अभिषेक फिल्मों में कास्टिंग किया करते थे

Image Source: @nowitsabhi

भारती सिंह की पॉडकास्ट में उन्होंने अपने कास्टिंग के दिनों से जुड़ा ही एक किस्सा सुनाया

Image Source: @nowitsabhi

भारती ने पूछा कि क्या कभी उन्हें किसी की कास्टिंग न करने पर धमकी मिली है

Image Source: @nowitsabhi

जिसपर अभिषेक ने कहा कि एक बार वो एक मराठी एक्ट्रेस को कास्ट नहीं कर पाए थे

Image Source: @nowitsabhi

जिसके चलते उन्हें एक धमकी भरा कॉल आया था

Image Source: @nowitsabhi

कॉल में कहा गया था कि वे जहां से आए हैं वहीं लौट जाएं, वरना उन्हें बहुत पछताना पड़ेगा

Image Source: @nowitsabhi

अभिषेक उस टाइम नए तो कॉल के बाद वे काफी डर गए थे

Image Source: @nowitsabhi