शाहरुख की बेटी और अमिताभ के पोते को लेकर फिर से उड़ने लगीं अफवाहें, जानें वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: suhanakhan2

बॉलीवुड स्टारकिड्स अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहते हैं

Image Source: manav.manglani

बीती रात सुहाना खान को अपनी बेस्ट फ्रेंड नव्या नंदा के साथ स्पॉट किया गया

Image Source: suhanakhan2

ये दोनों स्टारकिड्स अक्सर ही साथ में नजर आती रहती हैं

Image Source: suhanakhan2

लेकिन इस मौके पर उनके साथ उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा भी नजर आए

Image Source: agastya.nanda

यही नहीं तीनों बच्चों के साथ श्वेता नंदा के पिता निखिल नंदा भी थे



सभी को एक ही जगह से साथ निकलता देख ऐसा लग रहा था जैसे कोई गेट-टूगेदर हो

Image Source: agastya.nanda

सभी को साथ देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं

Image Source: suhanakhan2

कई लोगों का ये कहना है कि अगस्त्य सुहाना खान को अपने पापा से मिलाने लाए थे

Image Source: agastya.nanda

जिसके बाद एक बार फिर सुहाना और अगस्त्य के बीच चल रही अफेयर की खबरों को हवा मिलने लगी है

Image Source: agastya.nanda