श्रीदेवी पर उनकी बहन ने किया था मुकदमा, जानें क्यों बढ़ गई थी बहनों में कड़वाहट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sridevi.kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी अपनी फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं

Image Source: sridevikapoorx

आप लोग श्रीदेवी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बहुत सी बातें तो जानते ही होंगे

Image Source: imdb

लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार श्रीदेवी की बहन श्रीलता ने उन्हीं पर केस कर दिया था

Image Source: imdb

दरअसल दोनों बहनों के बीच पहले रिश्ते अच्छे थे लेकिन बीच में टकराव हो गया

Image Source: imdb

श्रीलता भी फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं लेकिन उन्हें अपनी बहन की तरह सफलता नहीं मिली

Image Source: imdb

श्रीलता श्रीदेवी के काम और मीटिंग्स का ख्याल रखने लगीं लेकिन कुछ समय बाद उनकी मां राजेश्वरी का निधन हो गया

Image Source: imdb

मां के निधन के बाद दोनों बहनों में रिश्ते खराब होने लग गए

Image Source: imdb

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उनकी मां का निधन हुआ तो उन्होंने सारी संपत्ति श्रीदेवी के नाम कर दी थी

Image Source: imdb

जिस पर श्रीलता ने श्रीदेवी पर केस कर दिया और कहा कि जब उनकी मां ने संपत्ति श्रीदेवी के नाम करी तब वो होश में नहीं थीं

Image Source: imdb

इस दौरान दोनों बहनों में बातचीत बंद हो गई और यह मामला करीब 20 साल तक चला

Image Source: imdb

हालांकि इसके लंबे समय के बाद दोनों की मंबई में मुलाकात हुई और श्रीदेवी उन्हीं के साथ रुकी थीं

Image Source: imdb