श्रीदेवी आखिर क्यों बन बैठी थीं खुद की बहन की दुश्मन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक श्रीदेवी का सिक्का चलता था

Image Source: @sridevipediaa

श्रीदेवी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी रही पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादित रही

Image Source: @sridevipediaa

बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रीदेवी की एक बहन भी थीं जिनका नाम श्रीलता था

Image Source: @sridevipediaa

श्रीदेवी और श्रीलता एक दौर में एक दूसरे के साथ साये की तरह रहती थीं

Image Source: @sridevipediaa

लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब दोनों के रिश्ते में दरार आ गई

Image Source: @sridevipediaa

दरअसल, श्रीदेवी की मां डेथ से पहले जिस अस्पताल में थीं वहां के डॉक्टर ने उनका गलत ऑपरेशन कर दिया था

Image Source: @sridevipediaa

जिससे श्रीदेवी की मां की याददाशत कमजोर हो गई और उनकी मौत हो गई, ए्क्ट्रेस ने अस्पताल पर केस किया

Image Source: @sridevipediaa

वो केस जीत गईं और मुआवजे के तौर पर उन्हें 7.2 करोड़ रुपये मिले, जिसे अपने पास रख लिया

Image Source: @sridevipediaa

रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी ने मां की प्रॉपर्टी भी अपने नाम कर ली थी,जिससे श्रीलता संग उनका रिश्ता खराब हो गया

Image Source: @sridevipediaa