नयनतारा साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस में से एक हैं

नयनतारा ने डायरेक्टर विग्नेश शिवन संग शादी की है और मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं

लेकिन विग्नेश से पहले नयनतारा का दिल किसी और के लिए धड़कता था

नयनतारा जिससे बेइंतहा मोहब्बत करती थीं वो कोई और नहीं कोरियोग्राफर प्रभु देवा थे

रिपोर्ट की मानें तो प्रभु देवा के प्यार में नयनतारा ने अपना धर्म तक बदला था

नयनतारा का रियल नाम डायना मरियम कुरियन हैं, वो जन्मजात ईसाई थीं

एक्ट्रेस ने चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में अपना धर्म बदला था, उसके बाद अपना नयनतारा रखा

रिपोर्ट के अनुसार प्रभु देवा संग नयनतारा शादी करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया था

बेशक नयनतारा ने प्यार में अपना धर्म बदल लिया हो, लेकिन उनका वो रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने धर्म क्यों बदला तो नयनतारा ने इसे व्यक्तिगत पसंद बताया था