सूरज बड़जात्या बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर है

सूरज आजकल राजश्री के यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव हैं

और कईं बार फिल्मों से जुड़े अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते रहते हैं

उन्होंने मैं प्रेम की दीवानी हूं मूवी के सेट का भी एक किस्सा शेयर किया

उन्होंने बताया कि एक बार वे करीना और अभिषेक पर गुस्सा हुए थे

वजह ये थी कि करीना-अभिषेक रिहर्सल नहीं किया करते थे

और हर टाइम सिर्फ मस्ती करते रहते थे

ऐसे में एक दिन गुस्से और फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने चिल्ला कर माइक फेक दिया

ये देख करीना-अभिषेक चुप हो गए और रूठ कर बैठ गए

लेकिन थोड़ी ही देर बाद माहौल ठीक हो गया और सब मजाक करने लगे