इकबाल के बेटे और सोनाक्षी की शादी हो रही है

दोनों 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने जा रहे हैं

सोनाक्षी सिन्हा के ससुर इकबाल रतनसी मंबई के रहने वाले हैं

इकबाल रतनसी दो बेटों और एक बेटी के पिता हैं

जहीर इकबाल भाइयों में सबसे बड़े हैं

इकबाल रतनसी के पास ज्वेलरी का बिजनेस है

इकबाल रतनसी सलमान खान की फाइनेंशियली मदद भी कर चुके हैं

ज्वेलरी के बिजनेस के साथ-साथ इकबाल ने रियल एस्टेट में भी हाथ आजमाया है

इकबाल 2005 से 2011 तक स्टेलमैक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में निर्देशक रह चुके हैं

इकबाल ने कोविड के टाइम मीडिया एंड इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी बनाई थी