बॉलीवुड के गलियारों में आजकल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी खबरें सुर्खियों में हैं

रूमर्स थे की ये लव बर्ड कपल 23 जून को अपनी वेडिंग करेगा

लेकिन अब सोनाक्षी के पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी से पहले कई खुलासे किए हैं

टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने पुष्टि की है कि सोनाक्षी-जहीर की शादी की वजह से उनके परिवार में कुछ तनाव था

उन्होंने कहा शादियां सबके घर में होती हैं झगड़े होना भी आम बात है

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी क्लियर किया कि अब सबकुछ ठीक है

एक्टर ने ये भी बताया कि 23 जून को सोनाक्षी-जहीर की शादी नहीं बल्कि रिसेप्शन है

उन्होंने आगे कहा दोनों की शादी में हम सभी सहपरिवार शामिल होंगे

तारीख को फिर स्प्ष्ट करते हुए दिग्गज अभिनेता ने कहा

मेरे परिवार से किसी ने भी शादी के बारे में कुछ नहीं कहा

मीडिया आउटलेट्स ने बस अनुमान लगा लिया