एक्टिंग ही नहीं इस बिजनेस से खूब नोट छापती हैं सोनाक्षी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aslisona

सोनाक्षी सिन्हा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है

Image Source: @aslisona

जिन्हें ना पता हो बता दें कि सोनाक्षी एक्ट्रेस के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं

Image Source: @aslisona

वह आर्टिफिशियल नेल ब्रांड सोएजी की मालकिन हैं

Image Source: @aslisona

एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा बिजनेसवुमन होना एक्ट्रेस होने से थोड़ा टफ है

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक्टिंग मेरे खून में बसा है

Image Source: @aslisona

मैंने हमेशा सब कुछ चलते-फिरते सीखा है लेकिन मुझे कभी भी कुछ भी करने में अनकम्फर्टेबल महसूस नहीं हुआ

Image Source: @aslisona

एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर, यह बहुत ही नया है

Image Source: @aslisona

'मैं बिजनेस में शुरू से सब कुछ सीख रही हूं, जितना हो सके उतना इसमें शामिल हो रही हूं

Image Source: @aslisona

यह मेरे लिए कुछ हटके है, मुझे यह वाकई पसंद आ रहा है

Image Source: @aslisona

मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक्टिंग से थोड़ा टफ है, क्योंकि इससे मैं पहले कभी नहीं जुड़ी

Image Source: @aslisona

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं बिजनेस में बहुत सी चीजें सीख रही हूं और मुझे लगता है कि मैं इसमें काफी अच्छा कर रही हूं

Image Source: @aslisona