भाई कुश की वजह से सोनाक्षी सिन्हा ने नहीं की बिग फैट इंडियन वेडिंग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aslisona

इसी साल सोनाक्षी ओर ज़हीर शादी के बंधन मे बंधे हैं

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग एक इंटीमेट शादी की थी

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने भाई कुश सिन्हा की शादी के कारण एक सिंपल वेडिंग फंगक्शन रखा था

कुश की शादी में 5000 से 8000 लोग शामिल हुए थे

सोनाक्षी ने अपनी मां से कहा था कि वह इस तरह की बड़ी शादी नहीं करेंगी

सोनाक्षी ने गलाटा इंडिया के इंटरव्यू मे कहा कुछ दोस्तों को और ज्यादा फंक्शंस की उम्मीद थी

सोनाक्षी ने कहा कि वे अपनी शादी को अपने तरीके से खास बनाना चाहते थे

जहीर और सोनाक्षी ने शादी के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी

उनके भाई कुश शादी में शामिल हुए थे पर लव इस शादी का हिस्सा नहीं थे