सोनाक्षी सिन्हा के दो जुड़वा भाई हैं

लव सिन्हा की उम्र 41 साल है उनका जन्म 5 जून, 1983 को हुआ था

लव ने अपनी पहली फिल्म Sadiyaan से बॉलीवुड में डेब्यू किया

हाल में वो फिल्म Gadar 2 में नजर आए थे

फिल्मों में सक्सेस न मिलने पर लव ने पॉलिटिक्स में अपना कदम रखा

वहीं कुश सिन्हा ने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया

उन्होंने दबंग में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया

फिर 2013 में रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया

इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट मूवी खून में है को डायरेक्ट किया था

कुश ने 2015 में होनी दोस्त तरुणा सिन्हा से शादी की थी