बंगाली कंपोजर-सिंगर अनुपम रॉय तीसरी बार शादी रचाने जा रहे हैं

जी हां अनुपम की लाइफ में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है

सिंगर अनुपम रॉय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खास चर्चा में रहते हैं

इससे पहले अनुपम दो बार शादी कर चुके हैं , लेकिन दोनों ही शादियां फेल हो गई

अनुपम रॉय अपनी गर्लफ्रेंड प्रश्मिता पॉल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

अनुपम ने पहली पत्नी से अलग होने के बाद 2015 में गर्लफ्रेंड पिया से शादी की थी

लेकिन इस कपल ने 6 साल बाद ही अपने रिश्ते को खत्म कर दिया

इसके बाद अब एक बार फिर सिंगर अनुपम तीसरी बार अपना घर बसाने जा रहे हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम 2 मार्च को सिंगर प्रमिष्ठा पॉल संग करीबियों की मौजूदगी में लीगल वेडिंग करेंगे

अनुपम और प्रमिष्ठा दोनों 1 साल से डेट कर रहे हैं