अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं

अभिजीत ने कई हिट गाने गाए हैं

सिंगर अभिजीत ने सलमान खान के लिए दो गाने गाए हैं

सलमान के दो हिट गाने चुनरी चुनरी और टन टना टन अभिजीत ने ही गाए हैं

लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उसमें सलमान एक्टिंग कर रहे हैं

इन गानों पर सिंगर ने एक किस्सा शेयर किया

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये मेरे लिए कभी भी महान गीत नहीं था

टन टना टन गाने को लेकर उन्होंने कहा कि वो उसे गोविंदा को ध्यान में रखकर गा रहे थे

उन्हें पता नहीं था कि फिल्म में सलमान को लिया जा चुका है

अभिजीत ने इस गाने में सारे एलिमेंट्स गोविंदा वाले डाले थे

इसलिए जब गाना बनकर तैयार हुआ तो वो निराश भी हो गए थे