तीसरे दिन भी नहीं चमका सिकंदर का मुकद्दर, महज की इतनी कमाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @salmankhanfanclub

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हुई थी

Image Source: @salmankhanfanclub

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है

Image Source: @salmankhanfanclub

फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है

Image Source: @salmankhanfanclub

सैकनिल्क के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ कमाए थे

Image Source: @salmankhanfanclub

दूसरे दिन फिल्म ने 11.54 फीसदी की तेजी के साथ 29 करोड़ का कारोबार किया

Image Source: @salmankhanfanclub

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन ‘सिकंदर’ ने 19.5 करोड़ की कमाई की है

Image Source: @salmankhanfanclub

इसी के साथ ‘सिकंदर’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 74.5 करोड़ रुपये हो गई है

Image Source: @salmankhanfanclub

‘सिकंदर’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है

Image Source: @salmankhanfanclub

फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये अपना आधा बजट भी वसूल नहीं पाई है

Image Source: @salmankhanfanclub

बता दें कि ये फिल्म 200 करोड़ की लागत में बनी है

Image Source: @salmankhanfanclub