सिद्धार्थ मलहोत्रा सहित ये सेलेब्स हैं दिल्ली के वोटर्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sidmalhotra

पहला नाम आता है बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जो दिल्ली से हैं

Image Source: @sidmalhotra

साल 2024 में लोकसभा चुनाव में सिद्धार्थ को अपने शहर दिल्ली में वोट डालते देखा गया था

Image Source: @sidmalhotra

मिर्जापुर फेम की श्वेता त्रिपाठी काफी मशहूर एक्ट्रेस है

Image Source: @battatawada

श्वेता भी देश के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट डालना नहीं भूलती हैं

Image Source: @battatawada

इस लिस्ट में अगला नाम शामिल है ईशा गुप्ता का जो दिल्ली की रहने वाली हैं

Image Source: @egupta

ईशा दिल्ली में हमेशा वोट डालने आती रहती हैं

Image Source: @egupta

एक्टर हिमांश कोहली की बात करें तो ये भी दिल्ली के निवासी हैं

Image Source: @kohlihimansh

एक्टर हमेशा अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करते हैं

Image Source: @kohlihimansh

पंजाब के मशहूर सिंगर दिलबाग को तो आप जानते ही होंगे जो अपने गानों के लिए खूब पहचाने जाते हैं

Image Source: @iamsinghdilbagh

वे भी चुनाव में वोट जरूर डालते हैं

Image Source: @iamsinghdilbagh