श्वेता बच्चन का है कपूर खानदान से खास कनेक्शन

17 मार्च 1974 को मुंबई में जन्मीं श्वेता बच्चन फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं

श्वेता की शादी जिससे हुई वो कपूर खान के रिश्तेदार हैं

श्वेता बच्चन ने साल 1997 में निखिल नंदा के साथ शादी की थी

श्वेता की सास का नाम रितु कपूर नंदा है और ससुर का नाम राजन नंदा है

श्तेता की सास रितु नंदा बॉलीवुड के 'शोमैन' राज कपूर की बड़ी बेटी थीं

इस तरह श्वेता बच्चन की सास का मायका कपूर खानदान है

इसलिए कपूर फैमिली की हर छोटी-बड़ी पार्टी में श्वेता बच्चन अपने बच्चों के साथ शामिल होती हैं

श्वेता बच्चन-निखिल नंदा के बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा हैं

श्वेता बेशक फिल्मों से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं