ऐश्वर्या राय की भाभी उठा रही हैं उनके स्टारडम का फायदा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aishwaryaraibachchan_arb,shrimarai

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ चुकी हैं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb

कई महीनों से लोग सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की बातें करते नजर आ रहे हैं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb

दावा किया जा रहा है कि फिल्म दसवी की निमरत कौर की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार आई है

Image Source: nimratofficial

वहीं इन दिनो ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं

Image Source: nimratofficial

दावा किया किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय और उनकी भाभी श्रीमा राय के बीच भी सब ठीक नहीं है

Image Source: nimratofficial

जिसके बाद फैंस ने ऐश्वर्या से श्रीमा की तुलना करनी शुरू कर दी

लोग का ऐसा मानना है कि श्रीमा राय ऐश्वर्या राय के दम पर फेम बटोरना चाहती हैं

Image Source: nimratofficial

जिसके बाद श्रीमा राय भड़की हुई नज

Image Source: nimratofficial

श्रीमा राय ने दावा किया है कि वो किसी से जलती नहीं हैं

Image Source: nimratofficial