बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताया था

एक्टर ने कहा एक बार बीवी ने इनको किसी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था

एक्टर ने ये किस्सा कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के दौरान सुनाया था

कपिल से बातचीत में एक्टर ने कहा था कि वो एक्ट्रेस के साथ पकड़े जा चुके हैं

शत्रुघ्न ने कहा कि एक बार पूनम ने मुझे पकड़ा था और मेरी पिटाई हुई

पुनम ने शत्रघ्न को कहा था कि तुम्हें शर्म नहीं आती बच्चे हो क्या अभी

पूनम ने आगे कहा कि इस बार माफ कर रही हूं अगली बार नहीं छोड़ूंगी

बताते चले कि शत्रुघ्न सिन्हा शादी के बाद भी एक्ट्रेस रीना रॉय से मिलते थे

रीना रॉय की शादी के साथ एक और बॉलीवुड के लव चैप्टर का दी एंड हो गया

वहीं शत्रुघ्न ने 1980 में पूनम से शादी
रचा ली थी