बिकिनी में दिखना है ग्लैमरस तो इन एक्ट्रेसस से लें आइडिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/shanayakapoor02

हॉट समर में बीच या पूल इंजॉय करने चाहते हैं तो स्टाइलिश बिकिनी वियर ट्राई कर सकती हैं

Image Source: Insta/dishapatani

कटरीना का टू-पीस और प्रिंटेड मोनोकिनी लुक्स फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन हैं

Image Source: INSTA/katrinakaif

दिशा पटानी का ये बर्न्ट ऑरेंज फ्रिंज बिकिनी प्लेफुल और स्टाइलिश है

Image Source: Insta/dishapatani

शनाया ने एक्वा ब्लू रंग की वन-शोल्डर बिकिनी पहनकर पूल लुक को और भी ग्लैमरस बनाया

दीपिका ने अपने करियर में कई बिकिनी लुक्स दिए ये लुक भी उसमें से एक है

Image Source: INSTA/deepikapadukone

सारा ने नियॉन ऑरेंज बिकिनी के साथ मैक्रेमे श्रग्स और कोवरी शेल नेकलेस एक्सेसरीज से चार चांद लगाए

Image Source: INSTA/saraalikhan95

कंगना रनौत ने अपने बिकिनी लुक्स में क्लासिक और एलिगेंट स्टाइल अपनाया है

Image Source: INSTA/kanganaranaut

बीच पर स्टाइलिश दिखने की चाह रखने वालों के लिए आलिया का ये लुक भी परफेक्ट है

Image Source: INSTA/aliaabhatt