शाहरुख खान ने मीका सिंह को क्यों दी थी वॉर्निंग?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta-teamshahrukhkhan

मीका सिंह शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और गुरदास मान को डायमेंड रिंग देकर भी चर्चा में रहे हैं

Image Source: Insta-iifa

मीका सिंह ने अपने 99th घर का इंटीरियर गौरी खान से करवाने का फैसला किया था

Image Source: insta-gaurikhan

शाहरुख खान ने मजाक में वॉर्निंग दी थी कि गौरी इसे महंगा कर सकती हैं

Image Source: insta-gaurikhan

इस दौरान गौरी ने अपने काम के लिए एक शर्त भी रखी थी

Image Source: insta-gaurikhan

गौरी ने मीका सिंह से कहा था- तू कुछ सवाल नहीं करेगा मुझसे

Image Source: insta-bollycelebrities_

पिंकविला से बात करते हुए मीका सिंह ने गौरी खान की जमकर तारीफ की है

Image Source: insta-tseries.official

मीका ने बताया- मैं अपना घर गौरी से डिजाइन करवाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं

Image Source: insta-mikasingh

घर के इंटीरियर की बात मीका सिंह ने शाहरुख को बताई तब उन्होंने मजे लेते हुए,

Image Source: insta-iamsrk

कहा 'लूटेगी तुझे, मंहगा करेगी' उनकी इस बात से मीका को कोई फर्क नहीं पड़ा

Image Source: insta-gaurikhan