प्रियंका चोपड़ा संग अफेयर के रूमर्स पर क्या बोले थे शाहरुख खान

Image Source: imdb

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का नाम एक बार प्रियंका चौपड़ा के साथ जुड़ा था

Image Source: iamsrk

साल 2010 से शाहरुख और प्रिंयका के अफेयर के चर्चे शुरु हो गए थे

Image Source: iamsrk

रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी ने शाहरुख को प्रियंका से दूर रहने और साथ काम करने से भी मना किया था

Image Source: gaurikhan

जिस बीच फिर शाहरुख ने इन अफेयर की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी

Image Source: iamsrk

एक इंटरव्यू में उनसे अफेयर की खबरों के पीछे की सच्चाई पूछी गई थी

Image Source: iamsrk

जिस पर शाहरुख कहते हैं कि प्रियंका मेरी सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं

Image Source: imdb

आगे कहा प्रियंका मेरे दिल के बहुत करीब हैं और हमेशा रहेंगी

Image Source: imdb

एक्टर कहते हैं कि हम कभी-कभी रिश्तों को समझे बिना ही उन्हें नाम देने में जल्दबाजी करते हैं

Image Source: imdb

शाहरुख ने बताया था कि वो प्रियंका को मॉडलिंग के दिनों से जानते थे

Image Source: priyankachopra

वह फिर बोले थे कि यह बहुत दुखद बात है कि इन सब खबरों से दोस्ती खराब हो जाती है

Image Source: imdb

भले ही शाहरुख प्रियंका को दोस्त मानते हैं पर दोनों ने डॉन 2 के बाद कभी साथ में काम नहीं किया

Image Source: imdb