शाहरुख खान के परिवार में हैं कितने सदस्य, यहां जाने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsrk

शाहरुखान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद था उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी

Image Source: iamsrk

शाहरुख खान की मां का नाम लतीफ फातिमा था

Image Source: iamsrk

उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम शहनाज लालारुख खान है ,जो किंग खान से 6 साल बड़ी हैं

Image Source: iamsrk

शहनाज उनके साथ मुंबई के मन्नत वाले घर में रहती हैं

Image Source: iamsrk

जब शाहरु खान कॉलेज में थे तब उन्हें गौरी छिब्बर से प्यार हो गया था

Image Source: gaurikhan

दोनों ने 1991 में शादी कर ली थी

Image Source: gaurikhan

शाहरुख खान और गौरी के बड़े बेटे आर्यन खान का जन्म 1997 में हुआ था

Image Source: iamsrk

गौरी ने सुहाना खान को साल 2000 में जन्म दिया था

Image Source: iamsrk

शाहरुख के दोनों बच्चों ने फिल्म इंड्रस्टी में कदम रख लिए हैं वहीं उनके छोटे बेटे का नाम अबारम खान है

Image Source: gaurikhan