सोहेल से तलाक के बाद बेटे को पता चला सीमा सजदेह के अफेयर की बातें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @seemakiransajdeh

सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ रही हैं

Image Source: @seemakiransajdeh

सीमा सजदेह ने शो पर खुलासा किया कि इन दिनों वो अपने एक्स-मंगेतर विक्रम को डेट कर रही हैं

Image Source: @seemakiransajdeh

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए सीमा ने कहा मेरी सबसे सहज बातचीत मेरे बेटे के साथ होती है

Image Source: @seemakiransajdeh

क्योंकि वह जानता है कि उसकी राय मेरे लिए मायने रखती है

Image Source: @seemakiransajdeh

मेरे दोनों बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं मैं अपने जीवन में ऐसा कुछ नहीं करूँगी जो मेरे बच्चों को ठीक न लगे

Image Source: @seemakiransajdeh

मुझे मालूम है कि मेरे हर फैसले का मेरे बच्चों पर असर पड़ता है

Image Source: @seemakiransajdeh

सीमा कहती हैं कि वो अपने बच्चों के साथ सबकुछ शेयर करती हैं

Image Source: @seemakiransajdeh

अपने 13 साल के बेटे के बारे में बात करते हुए सीमा कहती हैं कि वो अपने बच्चों के साथ सबकुछ शेयर करती हैं

Image Source: @seemakiransajdeh

वो अपने बच्चों से कुछ छिपाती नहीं हैं ताकि उनके बच्चों को ऐसा न लगे कि उनकी मम्मी ने उनसे झूठ बोला है

Image Source: @seemakiransajdeh