जो भी फिल्म दी वो हिट रही, ऐसा है इस डायरेक्टर का जलवा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

भंसाली का सिनेमा बनाने का अपना अलग अंदाज ही उन्हें खास बनाता है

Image Source: imdb

साल 1996 से 2025 तक की फिल्मों में से इनकी बस 3 फिल्में ही फ्लॉप रहीं,बाकी सभी फिल्में हिट या ब्लॉकबस्टर रहीं

Image Source: imdb

1996 की फिल्म खामोशी फ्लॉप हुई थी लेकन आज ये कल्ट क्लासिक में मानी जाती है

Image Source: imdb

साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम हिट साबित हुई थी

Image Source: imdb

साल 2002 में आई फिल्म देवदास लोगों को बेहद पसंद आई थी और ये फिल्म भी हिट हुई थी

Image Source: imdb

फिल्म सांवरिया साल 2007 में रिलीज हुई थी ये फ्लॉप जरुर हुई पर आज भी ये फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में बसी है

Image Source: imdb

साल 2010 में आई फिल्म गुजारिश भी फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन आज भी इसका अलग से कल्ट फैन बेस है

Image Source: imdb

2013 में आई रणवीर और दीपिका की फिल्म रामलीला बड़ी हिट हुई थी

Image Source: imdb

बाजीराव मस्तानी 2015 में 362 करोड़ की कमाई करके सुपरहिट साबित हुई थी

Image Source: imdb

दीपिका पादूकोण की 2018 में आई फिल्म पद्मावत ब्लॉकबस्टर हुई थी

Image Source: sanjayleelabhansali_

उसके बाद 2022 में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी भी हिट साबित हुई थी

Image Source: imdb