समीर सोनी ने टीवी शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा

समीर सोनी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान में बच्चन के बेटे का किरदार निभाया था

इस फिल्म से समीर ने दर्शको का दिल जीत लिया

समीर सोनी विवाह जैसी कई सुपरहिट फिल्म में साइड रोल कर चुके है

समीर सोनी ने नीलम कोठारी से 2011 में शादी की थी

दोनों की ही ये दूसरी शादी है

समीर सोनी ने कई फिल्मों में रोल निभाया लेकिन पहचान नहीं मिली

इसके बाद समीर सोनी ने ओटीटी का रुख किया

समीर सोनी ने वेब सीरीज बेवफा सी वफा और सर्वम शक्ति मयम में शानदार काम किया है

अब समीर सोनी ने दमदार किरदारों से ओटीटी पर धाक जमा ली है