समीरा रेड्डी 1 साल के लिए घर में हो गई थीं कैद, जानें वजह समीरा रेड्डी ने हाल ही में देबीना बनर्जी के शो में कई बातें शेयर कीं देबीना बनर्जी के शो में समीरा रेड्डी ने प्रेग्नेंसी से जुड़ी भी बातें कीं समीरा ने बताया कि सेकेंड प्रेग्नेंसी पर वो 105 किलो की हो गई थीं इस दौरान समीरा ने खुद को 1 साल के लिए घर में बंद कर लिया था समीरा रेड्डी ने 2002 में मैंने दिल तुझको दिया से बॉलीवुड डेब्यू किया था समीरा ने कई फिल्में कीं लेकिन इनका एक्टिंग करियर खास नहीं चला समीरा रेड्डी ने 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी समीरा को पहले बेटा हुआ और उसके बाद एक बेटी हुई समीरा रेड्डी इंस्टाग्राम पर अपनी सास के साथ काफी रील बनाती हैं समीरा रेड्डी की बॉन्डिंग उनकी सास से काफी जबरदस्त है