संगीता बिजलानी ने साल 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीता और 1988 में बॉलीवुड फिल्म कातिल से अपने करियर की शुरुआत की

संगीता बिजलानी की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं

एक्ट्रेस का सलमान खान के साथ रिश्ता काफी अच्छा चला था

दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे

जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था

दोनों शादी करने वाले थे यहां तक कि कार्ड भी छप गया था

दोनों की शादी 27 मई 1994 को होने वाली थी

शादी तक बात पहुंचने के बाद संगीता ने आखिरी मौके पर सलमान से रिश्ता तोड़ लिया

संगीता को सलमान खान के अफेयर के बारे में पता चल गया था

संगीता ने सलमान को सोमी अली के साथ चीट करते हुए पकड़ लिया था