सलमान को मालिक कहते हैं शेरा, बोले-भाई के लिए जान भी दे दूं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: beingshera

शेरा पिछले 29 साल से हर पल साये की तरह सलमान खान के साथ रहते हैं और उन्हें प्रोटेक्ट करते हैं

Image Source: beingshera

पिछले तीन दशक में सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं

Image Source: beingshera

लेकिन इन सबके बीच शेरा ने कभी सलमान का साथ नहीं छोड़ा वो हर वक्त सलमान के साथ ही रहते थे

Image Source: beingshera

शेरा सलमान की सुरक्षा के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं

Image Source: beingshera

शेरा सलमान को मालिक कहकर बुलाते हैं

Image Source: beingshera

इस वक्त शेरा अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: beingshera

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शेरा ने कहा कि सलमान मालिक मेरे लिए सब कुछ हैं

Image Source: beingshera

शेरा ने आगे कहा सलमान मेरे लिए भगवान हैं और मैं उनके लिए अपनी जान भी दे दूं

Image Source: beingshera

पिछले साल सलमान खान के मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में हमला हुआ था

Image Source: beingshera

उस समय भी शेरा ने यही कहा था जब तक मैं जिंदा हूं, भाई की सुरक्षा में लगा रहूंगा, एक भी आंच नहीं आने दूंगा

Image Source: beingshera