कैटरीना की सिक्योरिटी में क्यों नजर आए सलमान के शेरा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @beingshera

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा लंबे समय से सुपरस्टार के साथ जुड़े हुए हैं

Image Source: @beingshera

सलमान जहां भी जाते हैं शेरा उनके साथ उनकी परछाई बनकर साथ नजर आते हैं

शेरा इंडस्ट्री के हाई पेड बॉडीगार्ड्स में से हैं

Image Source: @beingshera

हाल ही में शेरा ने बताया कि वो भाईजान के अलावा और भी स्टार्स को सिक्योरिटी देते हैं

Image Source: @beingshera

सलमान के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा

Image Source: @beingshera

अगर मैं आपको दिखा हूं किसी के साथ कटरीना कैफ या ऋतिक रोशन के साथ तो ये सलमान भाई की वजह से ही है

Image Source: @beingshera

उन्होंने बोला है तो मैं गया हूं वरना मेरी लॉयल्टी सिर्फ भाई की तरफ है और वो उधर ही रहेगी

Image Source: @beingshera

बता दें शेरा की टाइगर सिक्योरिटी नाम की कंपनी है

Image Source: @beingshera

ये कंपनी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाती है जो स्टार और सिंगर बाहर से आते हैं

Image Source: @beingshera