बॉलीवुड के इस खानदान में हैं सबसे ज्यादा एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: saifalikhanpataudiworld

इस परिवार के मैक्सिमम लोग बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं

Image Source: saifalikhanpataudiworld

सबसे पहले हम बात करते हैं मशहूर एक्ट्रेस सर्मिला टैगोर की

Image Source: saifalikhanpataudiworld

60-70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने जमाने की टॉप हीरोइनों में से एक रही हैं

Image Source: saifalikhanpataudiworld

शर्मिला की दो बेटियां सोहा -सबा और एक बेटा सैफ अली खान हैं

Image Source: sakpataudi\Instagram

आपको बता दें कि सैफ अली खान की पहली बीवी अमृता सिंह काफी अच्छी एक्ट्रेस रह चुकी हैं

Image Source: saifalikhanfan

लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया फिर सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली

Image Source: saifalikhanpataudiworld

सैफ और करीना बॉलीवुड के बड़े चेहरे हैं

Image Source: saifalikhanpataudiworld

सैफ और करीना की कई फिल्में फ्लॉप भी रहीं है अब दोनों को एक हिट फिल्म का इंतजार है

Image Source: saifalikhanpataudiworld

शर्मिला की बेटी सोहा और सोहा के पति कुणाल खेमू भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं

Image Source: sakpataudi\Instagram

सैफ और अमृता की एक बेटी हैं जिसका नाम सारा अली खान है

Image Source: saifalikhanpataudiworld

सारा ने बॉलीवुड में कदम केदारनाथ से रखा था सारा का बॉलीवुड करियर काफी अच्छा चल रहा है

Image Source: saraalikhan95