सैफ अली खान के स्वागत में लाइटों से सजा उनका आशियाना, देखें वीडियो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abp news

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं

Image Source: abp news

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अपने घर शतगुरु शरण पहुंचे

Image Source: manavmanglani

अब सैफ के स्वागत में उनके घर को झालरों से सजवा दिया गया है

Image Source: abpnews

घर की बालकनी को ऑफ व्हाइट लाइटों से सजाया गया है

Image Source: abpnews

डिस्चार्ज के वक्त सैफ व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू जीन्स में डैशिंग लग रहे थे

Image Source: manavmanglani

एक्टर को डिस्चार्ज कराने करीना कपूर शर्मिला टैगोर और सारा अली खान खान गई थीं

Image Source: abp news

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ऐसी खबरें थीं कि सैफ अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट होंगे

Image Source: manavmanglani

लेकिन सैफ हॉस्पिटल में डिस्चार्ज होकर शतगुरु शरण ही गए हैं जहां उनपर हमला हुआ था

Image Source: Abp news

बता दें कि इस घटना के बाद सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Image Source: Abp news