सैफ पर 6 बार हमला, जानें कैसी है हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @saifalikhan_online

सैफ अली खान पर देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया

Image Source: @saifalikhan_online

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को कुल छह चोटें आई हैं

Image Source: @saifalikhan_online

जिनमें से दो गहरी हैं,इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है, गर्द पर भी चोट है

Image Source: @saifalikhan_online

सर्जरी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है

Image Source: @saifalikhan_online

न्यूरोसर्जन डॉ नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट डॉ निशा गांधी सर्जरी कर रहे हैं

Image Source: @saifalikhan_online

डॉक्टरों के अनुसार सर्जरी सुबह 5:30 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है

Image Source: @saifalikhan_online

सैफ की स्थिति के बारे में ज्यादा कुछ सर्जरी के बाद ही बताया जाएगा

Image Source: @saifalikhan_online

सैफ का परिवार उनके संग अस्पताल में मौजूद है

Image Source: @saifalikhan_online

सैफ की टीम ने बयान जारी कर कहा कि यह घटना एक चोरी का प्रयास थी

Image Source: @saifalikhan_online