टीवी एक्टर साहिल उप्पल अचानक से खबरों में आ गए हैं

इन दिनों उन्हें पांड्या स्टोर में देखा जा रहा था

एक्टर ने अचानक शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है

फैंस साहिल के अचानक शो छोड़ने की वजह जानने के लिए बेताब हो गए हैं

एक्टर साहिल उप्पल ने कम स्क्रीन टाइम से नाराज होकर पांड्या स्टोर क्विट कर दिया

साहिल उप्पल ने सितंबर में यह शो जॉइन किया था और चार महीने बाद ही छोड़ दिया

साहिल उप्पल ने कहा कि अब वह किसी भी शो में बीच में जुड़ने की गलती नहीं करेंगे

साहिल उप्पल ने पवित्र बंधन,पिया अलबेला,एक श्रृंगार स्वाभिमान जैसे कई टीवी शोज में काम किया है

साहिल उप्पल बोले मैंने लीड रोल प्ले किए हैं और मैं आगे भी वही करता रहूंगा

मैंने मेकर्स को अपने फैसले और अपनी वजह के बारे में बता दिया है