बिन कपड़ों की थीं रेखा, थिएटर के बाहर लग गई थी लाइन!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rekhajifp

आज हम रेखा की एक फिल्म के उस सीन के बारे में बताने वाले हैं जिसमें वह बिना कपड़ों के नजर आई थीं

Image Source: @rekhajifp

रेखा ने ये सीन उस समय किया था जब कोई इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था

Image Source: @rekhajifp

रेखा की फिल्म 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' साल 1974 में रिलीज हुई थी

Image Source: @rekhajifp

उस समय रेखा की उम्र 20 साल थी, फिल्म में उनके अपोजिट सुनील दत्त नजर आए थे

Image Source: @rekhajifp

फिल्म 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' में रेखा ने तवायफ का किरदार निभाया था

Image Source: @rekhajifp

फिल्म में रेखा ने सुनील दत्त के साथ जमकर इंटीमेट सीन दिए थे, फिल्म के कुछ ऐसे सीन थे जिसे देखकर लोग शर्मसार हो गए थे

Image Source: @rekhajifp

फिल्म में रेखा का एक सीन था जिसमें वह बिना कपड़ों के तालाब से नहाकर निकलती हैं

Image Source: @rekhajifp

फिल्म 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' में रेखा ने अपने ग्लैमरस सीन से लोगों को हैरान कर दिया था

Image Source: @rekhajifp

रेखा ने ये सीन उस समय दिए थे जब फिल्म में ऐसा सीन देने के बारे में सोचना भी मुश्किल था

Image Source: @rekhajifp