29 के एक्टर को देख 42 की एक्ट्रेस ने खोया आपा, इंटीमेट सीन में की ये हरकत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rekhajifp

शूटिंग के दौरान रेखा ने अक्षय संग कुछ ऐसा कर दिया था कि सभी लोग दंग रह गए थे

Image Source: @rekhajifp

फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान 42 साल की रेखा 29 साल के अक्षय कुमार के साथ जमकर इंटीमेट सीन दिया था

Image Source: @rekhajifp

इन सीन को देख लोग एकदम हैरान हो गए थे

Image Source: @rekhajifp

फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल का है, उस दौर में रेखा ने अक्षय के साथ जमकर इंटीमेट सीन भी दिए

Image Source: @rekhajifp

इस दौरान बेडरूम और पूल के इंटिमेट सीन के दौरान रेखा अपना आपा खो दिया और अपने नाखून अक्षय कुमार की पीठ पर गड़ा दिए

Image Source: @rekhajifp

इस फिल्म में पहली बार रेखा ने निगेटिव किरदार निभाया था, इस फिल्म को दर्शकों का बड़ा प्यार मिला

Image Source: @rekhajifp

फिल्म में अक्षय कुमार और रेखा के अलावा रवीना टंडन भी थीं

Image Source: @rekhajifp

इस सीन के बाद रेखा को अक्षय कुमार से प्यार हो गया था

Image Source: @rekhajifp

शूटिंग के दौरान रेखा और अक्षय कुमार के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं थी

Image Source: @rekhajifp

रेखा अक्षय के लिए खाना लेकर आती थीं और ज्यादा समय उनके साथ गुजारती थी

Image Source: @rekhajifp-