चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- झूठ, लालच और फरेब से परे हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: peepingmoonofficial

आज कल आरजे महवश काफी सुर्खियों में हैं

Image Source: rj.mahvash\instagram

हाल ही में चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे मेहवश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है

Image Source: rj.mahvash\instagram

जिसमें वे रेड हार्ट प्रिंटेड वाली व्हाइट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं

Image Source: rj.mahvash\instagram

महवीश ने अपने बालों को बांधा हुआ है

Image Source: rj.mahvash\instagram

उन्होंने बिल्कुल सिंपल और हल्का मेकअप किया है, जिससे वे बहुत प्यारी लग रही हैं

Image Source: rj.mahvash\instagram

वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा-झूठ, लालच और फरेब से परे हैं, खुदा का शुक्र है कि आईने आज भी खड़े हैं

Image Source: rj.mahvash\instagram

उनकी पोस्ट को युजवेंद्र चहल ने लाइक भी किया है

Image Source: rj.mahvash\instagram

अब महवश की पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरु कर दिया है कोई बोल रहा कि यूजी भाई का कमबैक बहुत अच्छा है

Image Source: rj.mahvash\instagram

तो कोई लिख रहा कि चहल भाई ने गिफ्ट किये हैं इतने सारे हार्ट

Image Source: rj.mahvash\instagram

वही आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग हो चुके हैं

Image Source: glampulse.bollywood\instagram

उन्होंने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी दी है

Image Source: glampulse.bollywood\instagram