इस एक्ट्रेस संग कजिन भाई ने ही किया थी फिल्म में रेप सीन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी एक्टर्स के कई किस्से ऐसे हैं,जिन्हें सुनकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं

Image Source: imdb

उन्हीं में से एक किस्सा हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान का रजा मुराद के साथ जुड़ा है

Image Source: razamurad1950

जीनत अमान और रजा मुराद असल जिंदगी में चचेरे भाई-बहन हैं

Image Source: thezeenataman

इन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है

Image Source: imdb

फिल्म डाकू हसीना में एक रेप सीन था,जिसमें रजा मुराद को अपनी ही बहन जीनत अमान का रेप करना था

Image Source: imdb

लेकिन रजा मुराद ने इस सीन को करने से साफ मना कर दिया

Image Source: imdb

उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन के साथ ऐसा सीन नहीं कर सकते

Image Source: imdb

डायरेक्टर ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की,लेकिन वह नहीं माने

Image Source: imdb

फिर जीनत अमान ने खुद अपने भाई को समझाया

Image Source: thezeenataman

जीनत ने कहा कि हम आर्टिस्ट हैं और काम को प्रोफेशनल तरीके से करना चाहिए

Image Source: imdb

इसके बाद रजा मुराद सीन के लिए मान गए और उन्होंने शूटिंग पूरी की

Image Source: imdb