स्टूडियो में कभी की उल्टियां साफ तो कभी लगाया पोछा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @officialraveenatandon

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की जब भी बात होती है, तो उसमें रवीना टंडन का नाम भी शामिल किया जाता है

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना टंडन को भारत सरकार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काबिल-ए-तारीफ योगदान देने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया है

Image Source: @officialraveenatandon

आइए, यहां जानते हैं कि रवीना टंडन के करियर का शुरुआती दौर कैसा रहा है

Image Source: @officialraveenatandon

उन्हें आखिर क्यों स्टूडियो में पोछा लगाने से उल्टी साफ करने तक का काम किया

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की थी

Image Source: @officialraveenatandon

जहां रवीना टंडन ने बताया था कि 10वीं के बाद उन्होंने फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ के ऑफिस में इंटर्नशिप करनी शुरू कर दी थी

Image Source: @officialraveenatandon

जहां एक्ट्रेस ने एक सवाल के बाद बताया था कि, यह सच है कि मैंने स्टूडियो में सफाई का काम करके करियर शुरू किया था

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना ने आगे बताया था कि मैंने स्टूडियो के फर्श की सफाई से लेकर स्टॉल के फर्श और स्टूडियो के फर्श से उल्टी तक साफ की है

Image Source: @officialraveenatandon

उस समय वह कहते थे कि तुम स्क्रीन के पीछे क्या कर रही हो, तुम्हें स्क्रीन के सामने होना चाहिए, यह तुम्हारे लिए है

Image Source: @officialraveenatandon

तब मैंने जवाब में कहा था कि नहीं नहीं, मैं एक्ट्रेस? नहीं, कभी नहीं

Image Source: @officialraveenatandon