21 साल की उम्र में बिना शादी के 2 बेटियों की मां बनी थी ये एक्ट्रेस

Published by: मोनिका गुप्ता

रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी बॉलीवुड स्टार बन गई हैं

उन्होंने फिल्म आजाद से डेब्यू कर लिया है

लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रवीना 1 नहीं बल्कि 3 बेटिओं की मां हैं

रवीना ने 21 साल की उम्र में बिना शादी के दो बेटियों को गोद लिया था

रवीना की बेटियों के नाम पूजा और छाया हैं

जब रवीना ने उन्हें गोद लिया था तब एक बेटी की उम्र 8 और एक की 11 साल थी

रवीना ने इस बारे में कहा था- मैंने देखा कि मेरे चचेरे भाई के बच्चों के पेरेंट्स नहीं थे

एक्ट्रेस ने कहा- उन्हें वो जीवन नहीं मिल रहा था जो उन्हें मिलना चाहिए

रवीना ने कहा- इसीलिए मैंने उन्हें गोद लिया और लीगल गार्जियन बन गई