रश्मिका मंदना की गिनती टॉप एक्ट्रेस में होने लगी हैं

एक्टिंग के साथ-साथ रश्मिका का फैशन सेंस भी काफी अच्छा है

और ट्रेडिशनल आउटफिट्स में तो रश्मिका कमाल लगती हैं

ये ब्लैक साड़ी लुक आप फेयरवेल या छोटे फंक्शन्स में कैरी कर सकती हैं

सिंपल साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन जबरदस्त है

रश्मिका शिमरी साड़ी में भी काफी स्टनिंग लगती हैं

रश्मिका जैसी प्लेन बॉर्डर साड़ी भी आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं

रश्मिका की साउथ इंडियन कूर्गी ड्रेप आपको सबसे अलग दिखाएगी

साड़ी को फूलों के साथ स्टाइल करके आप काफी खूबसूरत लगेंगी

ब्लू के साथ कॉन्ट्रास्ट में रेड ब्लाउज आपको नया लुक देगा